August 30, 2025

उत्तराखंड में आज दून समेत 5 जिलों में हो सकती है बारिश

उत्तराखंड में मानसून की बारिश का सिलसिला थमा हुआ है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क है और धूप खिलने से गर्मी व उमस आमजन को बेहाल कर रही है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में तपिश बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दून और नैनीताल समेत पांच जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा में गरज के साथ बौछार पड़ने व तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों बीते दिनों हुई बारिश के कारण उपजी दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। जोशीमठ मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग मलारी से आगे भापकुंड के पास बीते एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। सीमा सड़क संगठन सीमा क्षेत्र की ओर से सड़क से मलबा हटाकर मरम्मत कार्य कर रहा है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!