उद्यान विभाग के विभागीय मंत्री गणेश जोशी व निदेशक बवेजा के भ्रष्टाचार खिलाफ देहरादून में उग्र प्रर्दशन


देहरादूनःप्रदेश में उद्यान निदेशक हरमिंदर बवेजा द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर “उद्यान लगाओं उद्यान बचाओं“ के संस्थापक दीपक करगेती के नेतृत्व में प्रदेशभर के कास्तकारों व कृषकों ने देहरादून स्थित गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाली। प्रर्दशनकारियों ने प्रदेश के उद्यान विभाग में मंत्री गणेश जोशी के संरक्षण व उद्यान निदेशक हरमिंदर बवेजा द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना गुस्सा प्रकट किया।
वहीं इस कार्यक्रम के संयोजक व “उद्यान लगाओं उद्यान बचाओ“ के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने कहा कि उद्यान विभाग में मंत्री गणेश जोशी के सानिध्य में उद्यान निदेशक द्वारा करोड़ों रूपये का गबन किया जा चुका है। फर्जी कम्पनियों से फलदार पेडों को मंगवाकर कास्तकारों व बागवानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इन्हीं सब मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का धेराव किया जा रहा है,और आगे भी भष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखी जायेगी।
विरोध प्रर्दशन के दौरान विभिन्न जनपदों से आये कास्तकारों व बागवानों ने उद्यान विभाग के भ्रष्ट मंत्री व निदेशक के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर प्रर्दशन किया। प्रर्दशनकारियों का कहना है कि,जब तक उद्यान विभाग में भष्टाचार की जडें़ खत्म नहीं होगा व उनके साथ न्याय नहीं होगा तब तक लगातार विभागीय मंत्री व निदेशक के खिलाफ उनका प्रर्दशन जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान आर टीआई कार्यकर्ता रबिन्द्र वर्त्वाल समेत कई कास्तकार व बागवान मौजूद रहे।