January 3, 2025

हरिशंकर चोपड़ा मोटर मार्ग की जल्द स्वीकृति न मिली तो लोकसभा व निकाय चुनाओं का होगा बहिष्कार

 

Villagers will boycott neither Lok Sabha nor civic elections if Harishankar Chopra Motorway is accepted.

चमोलीः नगर पंचायत पोखरी के हरिशंकर चोपड़ा मोटर मार्ग की स्वीकृति को लेकर ग्रामीणों ने तहसील पोखरी में विरोध प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री का ज्ञापन दिया।
ग्रामीण संतोष चौधरी व कुंवर सिंह चौधरी, ने आक्रोस जताते हुऐ कहा कि हरिशंकर चोपड़ा पोखरी मोटर मार्ग 4 किलोमीटर की अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। जबकि तीन मुख्यमंत्री पूर्व में इसकी घोषणा कर चुके है, शासन प्रशासन द्वारा भी इस मामले का कोई संज्ञान अभी तक नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा चोपड़ा, किमगैर, नखोलियाणा,चरकोटी,खडकी, क्षेत्रपाल,धार,गोदी, पोखरी के ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि सड़क नही तो वोट नही। सड़क की स्वीकृति नहीं मिली तो सभी गांव के लोग ने लोकसभा और निकाय चुनाव का वहिष्कार करेंगे।
इस दौरान कुंवर सिंह चौधरी, सिताब सिंह, संतोष चौधरी, मयंक वैष्णव, महिंधर पन्त, मंदोदरी पन्त , राजेंद्र कोटियाल, संतोष टम्टा, मधुसूदन चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!