विकासनगर के कालसी-चकराता मार्ग पर चंद सेकेंड में टूटा पहाड़, देखिए पूरी वीडियो


विकासनगर के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर कोरवा के समीप आफत की बारिश की एक और खौफनाक तस्वीर सामने आई है । यहां पर चंद सेकेंड में पहाड़ी से मलवा सड़क पर आ गिरा। हालांकि इस दौरान मौके पर किसी के न होने से बड़ा हादसा टल गया। इस खौफनाक पहाड़ की दरकती तस्वीर ने साफ कर दिया है कि पहाड़ में सफर करें तो सावधान जरूर रहें।।।।
