March 29, 2024

Video: जल संस्थान मथरोवाला में मिला 15 फीट लम्बा पाइथन, मचा हड़कंप

देहरादूनःमथरोवाला जल संस्थान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां ऑफिस के बाहर लगभग 15 फीट लम्बा पाइथन सॉप दिखा। आनन फानन में जल संस्थान के कार्मचारियों ने वन विभाग की क्युआरटी टीम से सम्पर्क किया।

 

क्यू आर टी टीम के मुख्य सदस्य सुर्दशन सिंह पंवार ने बताया कि पाइथन मिलने की सूचना के तुरंतु बाद घटना स्थल पर पंहुच कर सांप को रेस्क्यु किया गया। जिसे उचित स्थान पर सुरक्षित छोड़ दिया गया है। गौरतलब है कि पाइथन अजगर प्रजाति का सांप है,जो विषैला नहीं होता है। लेकिन अगर यह किसी इंसान व जानवर को अपने आगोष में ले लेता है तो उसे जकड़कर प्राण ले लेता है। और जानवरों को जिन्दा निगल लेता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!