वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार के लिए 39 आवेदको का हुआ चयन



























Veerchandra Singh Garhwali 39 applicants selected for tourism self-employment
मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली व होम स्टे योजना में आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। जिसमें समिति द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार, दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास के अर्न्तगत 39 आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन करते हुए स्वरोजगार हेतु 10 करोड़ 88 लाख धनराशि के ऋण आवंटन की स्वीकृति प्रदान की गयी।
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत समिति द्वारा वाहन मद में 07 आवेदन स्वीकृत किए गए जिसमें 1 करोड़ 78 लाख तथा गैर वाहन मद 06 आवेदन स्वीकृत किए जिसमें 4 करोड 26 लाख , होम स्टे में 16 आवेदन स्वीकृत किए गए जिसमें 4 करोड़ 56 लाख तथा ट्रेकिंग ट्रेक्शन सेन्टर में 10 आवेदन स्वीकृत किए गए जिसमें 27 लाख सहित कुल 10 करोड़ 88 लाख की ऋण स्वीकृति दी गयी।। चयनित बेरोजगारों को बैंक में जरूरी दस्तावेज जमा करते हुए जल्द से जल्द ऋण दिया जाएगा।
जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में वाहन मद में 25 प्रतिशत और गैर वाहन मद में 40 लाख तक 33 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
