September 13, 2025

गढ़ कौथिग मेले में बिखेरे संस्कृति के विविध रंग,राज्यसभा सांसद नेरश बंसल ने की गढ़ भवन निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा

राज्य स्थापना दिवस के उपल्क्ष में संस्था हर वर्ष की भांति संस्था ने इस वर्ष भी तीन दिवसीय विशाल एवं भव्य गढ़ कोथिग का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली के कर कमलों से हुआ। जिसमे विशिष्ट अतिथि सुधीर चंद्र नौटियाल उद्योग विभाग थे। तत्पश्चात सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां बालकृष्ण धस्माना के आरोही ग्रुप के द्वारा की गई।
मेले के मुख्य अतिथि राज्य सभासांसद नरेश बंसल ने गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था के गढ़ भवन के निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की घोषणा की। और संस्था के लिए हर संभव मदद की बात कही। मेले की सरहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले हमारी संस्कृति के संरक्षण के लिए आवश्यक है इस दौरान उन्होंने मेले में लगे सभी स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और पहाड़ी उत्पादों की खरीददारी भी की।

गढ़ कौथिग मेला 2022 में आरोही ग्रुप की शुरवात से रही रंगा रंग प्रस्तुतियां रही सरस्वती बंदना से लेकर अनेक गढ़वाली गीतों ने दिनभर संमा बांधे रखा इस दौरान लोकगायिका पूनम सती,रोशनी भट्ट व गायक बालकिसन धस्माना ने कार्यक्रम में अनेको प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। शांयकाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरवात लोकगायिका पूनम सती द्वारा रचित बधांण की नंदा गीत पर नंदा देवी की शानदार झलकी निकाली गई जिस पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।

इसके बाद दोपहर तीन बजे मुख्य अतिथि मेजर जनरल (से.निवृत) एम एल असवाल अध्यक्ष उत्तराखंड एक्स सर्विस मैन लीग, विशिष्ट अतिथि कर्नल यू एस ठाकुर अध्यक्ष देहरादून एक्स सर्विस मैन लीग,विशिष्ट अतिथि कर्नल चंद्रवीर सिंह बिष्ट देहरादून जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी का संस्था ने ढोल दमाऊ से स्वागत किया,स्वागत समारोह के बाद अतिथियों को संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जनरल असवाल ने अपने शब्दों में पहाड़ के प्रसिद्ध त्योहार ईगास बगवाल की शुभकामनाएं दी तथा गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था के कार्य आयोजन की सराहना की। तत्पश्चात इसी कड़ी में बुजुर्गों का सम्मान किया गया जिसमें कैप्टन चतर सिंह नेगी,सूबेदार मेजर गोविंद सिंह मियां,कैप्टन एम एल मैन्दोला धर्मपत्नी स्वतंत्रता सेनानी उज्जवला देवी उम्र 99 वर्ष, दयाराम विजलवान, नन्दलाल कोठरी सस्था के वरिष्ठ सदस्य आदि प्रमुख रहे।


इस दौरान संस्था की महिला ग्रुप ने एक से बढकर एक सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुति दी जिसमें जय मां ग्रुप, रमा लिंगवाल,गौरा ग्रूप्स नीलम डोबरियाल, कविता बिष्ट के साथ अन्य लोग प्रमुख थे।
शांयकालीन संध्या मंे मुख्य अतिथि नरेश बंसल राज्य सभा सांसद उत्तराखंड सरकार और विशिष्ट अतिथि संजय कंडवाल जोनल मैनेजर पी एन बी का स्वागत समारोह हुआ और संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस मेले की सफलता के लिए संस्था के सभी सदस्यों ने पीपलेश्वर महादेव मंदिर में ढोल दमाऊ के साथ पूजा अर्चना की गई। इस मेले में आकर्षक का केंद्र पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र से विंशर ढोल दमाऊ की धूम रही।

गढ़कौथिग मेले के प्रथम दिवस सीएमआई अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का भी आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का निरीक्षण कराया। सीएमआई अस्पताल के एमडी व वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुड़ियाल के सौजन्य से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ फिजीशियन व सीएमआई अस्पताल के सीएमएस डॉ अजीत गैरौला के साथ अन्य डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

इस कौथिग में विभिन्न उद्योगों के 25 स्टाल, पहाड़ी ख़ान पान के अनेक स्टाल, कचमोली, पहाड़ी पहनाव के स्टाल लगाए गए थे। स्वास्थ शिविर जिसमें सुजोक थरोप द्वारा आयोजित शिविर में लोगों ने अपना स्वास्थ्य भी चेक अप करवाया। देहरादून जिला सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित शिविर में लोगों ने अपनी पेंशन सम्बन्धित जानकारी ली हैं साथ ही समस्याओं का समाधान भी किया इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड कल्याण अधिकारी कर्नल चन्द्र बीर सिंह बिष्ट,उप अधिकारी कैप्टन साही के साथ उनके सहयोगियों ने लोगों की समस्यायों का समाधान किया।

 
कार्यक्रम के दौरान संस्था के संरक्षक कर्नल सेवा निवृत हीरा मणि बर्थवाल (वी एस एम) संरक्षक रघुनंदन सिंह रावत अध्यक्ष सुंदर लाल सेमवाल, महासचिव जयपाल सिंह रावत, मेला अधिकारी सूबेदार मेजर बादर सिंह रावत, पूर्व महासचिव आर सी एस रावत पूर्व महासचिव जे एस रावत सचिव उमराव सिंह गुसाईं, कोषाध्यक्ष बी डी बर्तवाल, पार्षद राजेश परमार, मंच उद्घोषक विश्वभाषकर मेंदोला उपाध्यक्ष सुषमा सजवान सांस्कृतिक सचिव यशवंती थपलियाल पूर्व महासचिव राजू फर्शवान संगठन मंत्री बी डी बडोनी, योगगुरु ओपप्रकाश पोखरियाल मीडिया प्रभारी कैप्टन आलम सिंह भंडारी, भानु प्रकाश नेगी, लक्ष्मण सिंह रावत,कैप्टन एम एस बिष्ट, सतीश चंद्र डावरल डॉक्टर एम सी खंडूरी,श्री मनोज भट्ट,अरुण थपलियाल,ईश्वर सिंह नेगी,दीपक सिंह नेगी, अभिषेक परमार अशोक सुंदरियाल सहित संस्था अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शांयकांलीन सांस्कृतिक संध्या मंे ब्रहमकमल सांस्कृतिक दल की टीम ने नंदा देवी की शानदार झलकी के साथ कई रंगारंग प्रस्तुतीयां दी। जिसमें लोकगायिका अंजू बिष्ट व साथियों ने कई शानदार गीत गाये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!