वन विभाग की लापरवाही से वन गुर्जरों के 104 परिवार खानाबदोश जिंदगी जीने को मजबूर
देहरादून:वर्तमान समय में जहां एक ओर समृद्धि और संपन्न भारत की बात की जा रही है तो वही समाज का एक तबका अभी भी जीवन की मुख्यधारा से कटा हुआ है। जिनके पास बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मौजूद नहीं है।
जी हां हम बात कर रहे हैं राजाजी नेशनल पार्क से उजाड़े गए 104 वन गुर्जर परिवारों की, जो 21वीं सदी की 5G सुपर स्पीड इंटरनेट के जमाने में थी खानाबदोश जिंदगी गुजारने को मजबूर है।
https://fb.watch/6-bjk4heOF
दरअसल डेढ़ साल पहले वन विभाग की मनमानी के चलते तत्कालीन डायरेक्टर राजा जी नेशनल पार्क के आदेशों पर इन्हें राजाजी नेशनल पार्क से उजाड़ा गया था, जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा इन्हें 1 एकड़ जमीन और सवा 4 लाख रुपया देकर शाह मंजूर के आरक्षित क्षेत्रों में रोड के नजदीक बसाने का शासन ने वन विभाग को निर्देश दिया था। लेकिन वन विभाग की लापरवाही के कारण आज तक वन गुर्जरों के ये 104 परिवार चीलावाली रेंज के बुगोवाला,नकेड़ग्राट ,शहीदग्रांट, बंजारावाला, बंदरजूड, पार्क की सटी सीमा पर नदी के किनारे बदहाली में जी रहे हैं।
वही वन गुर्जरों के प्रधान इरसाद का कहना है कि, हम अपनी समस्या महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं, लेकिन शासन के आदेशों के बावजूद वन विभाग इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है ।
वही बुग्गोंवाला में रहने वाले वन गुजरों का कहना है कि, हमें रात के अंधेरे में भी बिना रोशनी के रहना पड़ता है, हमारे बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और जानवरों के लिए चारे की कोई व्यवस्था है।
बीते डेढ़ साल से अधिक समय से दर-दर भटक रहे इन वन गुर्जरों को आए दिन भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा हैं। शासन के आदेशों के बाद भी वन विभाग इन वन गुर्जरों की समस्याओं पर कार्यवाही नहीं कर रहा है, जिससे वन गुर्जर जीवन की मुख्यधारा से कटे हुए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि राज्य सरकार अपने बचे हुए कार्यकाल में वन गुर्जरों की इस बड़ी समस्या को सुलझा पाती है या नहीं।
https://fb.watch/6-bjk4heOF/