उवेद (सीमा बंधन) कार्यक्रम हुआ संपन्न,भगवती इंद्रामती ने अवतरित होकर ग्राम वासियों को दिया सुखी संपन्न रहने का आर्शीवाद


मां इंद्रामती भगवती घुड़साल द्वारा मासों ग्राम सभा में उवेद ( सीमा बंधन ) कार्यक्रम विधि विधान से हुआ संपन्न ग्राम मासों के छेत्र कुशल के लिए यह कार्यक्रम लगभग 27 वर्षों बाद हुआ है भगवती मां इंद्रामती ने अपने पशवा देवेंद्र सिंह पंवार पर अवतरित होकर सभी ग्रामवासियों को आशीष प्रदान किया और ऊवेद कार्यक्रम संपन्न होने की पुष्टि की । भगवती ने कहा की उनका आशीष है की सभी ग्रामवासि सुखी संपन्न रहे और सम्पूर्ण कार्यक्रम के संपन्न होने के लिए ग्रामवासियों को धन्यवाद भी दिया । और कहा की सभी ग्रामवासीयों के दुखों का अंत हुआ ।
इसके पश्चात मां इंद्रामती भगवती ने मासों गवां में घर घर भ्रमण कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी । मां भगवती अगले 2 दिनों तक मासों गांव में ही वास करेंगी ।