3 करोड़ 50 लाख की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड चढ़ा STF के हत्थे



देहरादून। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 3 करोड़ 50 लाख कि साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। दरअसल नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी प्रकाश जोशी ने साइबर थाना देहरादून में शिकायत दी थी की उनके साथ करीब साढ़े तीन करोड़ की ठगी हुयी है। पीड़ित जोशी ने साइबर पुलिस को जानकारी दी है की कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाइफ इंश्योरेन्स बीमा पॉलिसी पूर्ण होने पर और खुद को बीमा कम्पनी का अधिकारी बताकर विभिन्न खातों में विभिन्न शुल्क के नाम पर साढ़े तीन करोड़ रुपये जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी।

जिसपर एसटीएफ ने एक मुख्य आरोपी ललित गिरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं बताया जा रहा है कि गिरोह के अन्य तीन आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इन अपराधियों ने देश के कई राज्यों में ऐसी ही ठगी की घटना को अंजाम दिया है।

