सीएम धामी ने सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को किया सम्मानित
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आर.आई.एम.सी ऑडिटोरियम में भारतीय सेना के वीरता पुरस्कार सम्मान समारोह में प्रतिभाग कर विभिन्न पदक प्राप्तकर्ता सैनिकों, सेवा निवृत्त सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया। जिनमें 21 सेवारत सैनिक, 20 सेवानिवृत्त सैनिक और 6 वीरांगनाएं शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अपने वीर सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी सैनिको को नमन करते हुए कहा कि हमारे वीर सैनिकों के कारण आज सभी सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी मुझे सेना के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलता है, तो मुझे अपना बचपन याद आता है। एक सैनिक पुत्र होने के नाते मेरे लिए यह भावुकता का क्षण है। सैनिक की वीरता के साथ ही मैंने उनके परिजनों के संघर्षमय जीवन को निकटता से देखा है। एक सैनिक के जीवन में बहुत संघर्ष होने के बावजूद भी वह दृढ़तापूर्वक अपना कार्य करता है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सेना ने हमेशा अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय दिया है। हमारी सेना के शौर्य एवं पराक्रम का इतिहास है। उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है। उत्तराखण्ड से प्रत्येक परिवार सैनिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं। उत्तराखण्ड के सैनिकों और सैन्य परिवारों द्वारा दिये गये योगदान को शब्दों से बयां करना मुश्किल है।
