October 23, 2025

उत्तराखंड की बेटी प्रीती नेगी का स्वदेश पंहुचने पर,उत्तराखंड एक्स सर्विस मेन लीग ने किया भब्य स्वागत

उत्तराखंड की बेटी प्रीति नेगी दक्षिण अफ्रीका में तंजानिया के माउंट किलिमंजारो पर अपनी साईकिल यात्रा करके तिरंगा लहराते हुए और विश्व का कीर्तिमान रिकार्ड बनाकर वापिस देहरादून मसूरी एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन देहरादून पहुंची जहां पर उत्तराखण्ड एक्स सर्विस मेन लीग के पूर्व सैनिकों ने मेजर जनरल (से नि) एम एल असवाल के नेतृत्व में बेटी प्रीति नेगी का भव्य स्वागत किया।

इस स्वागत सम्मान में द्वितीय गढ़वाल राइफल के पूर्व सैनिकों के साथ ही प्रीति नेगी के परिजन भी उपस्थित थे। बेटी प्रीति नेगी ने इस स्वागत सम्मान में बहुत ही खुशी जाहिर की और सबको धन्यवाद दिया।इस मौके पर आए हुए सभी लोगों ने पूर्व सैनिक संगठन के इस प्रकार के उत्साह पूर्ण आयोजन की बढ़ी प्रशंसा व्यक्त की।
इस सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड एक्स सर्विस मेन लीग के अध्यक्ष मेजर जनरल (से नि) एम एल असवाल, ब्रिगेडियर (से नि) मुकुल भण्डारी (सैना मैडल), महासचिव कर्नल (से नि)शशि पोखरियाल, कर्नल विवेक गुप्ता, कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, कैप्टन दर्शन लाल सजवाण, कैप्टन जयपाल सिंह नेगी, कैप्टन वीरेंद्र सिंह नेगी, कैप्टन माखन सिंह रावत, कैप्टन मोहन सिंह बिष्ट, सुबेदार कैलाश कोटनाला, सुबेदार कुन्दन सिंह रावत , सुबेदार प्रदीप सिंह, सुबेदार अजय मोहन पैन्यूली कैप्टन मोहन सिंह बिष्ट , हवलदार बुद्धी सिंह रावत, हवलदार शिव प्रसाद पंत, हवलदार वीरेंद्र सिंह रावत, दुर्गेश कुडियाल, कविता रोता(बढ़ी बहन), बसन्ती नेगी (भाभी), नरेंद्र सिंह नेगी (जीजा जी) और शोभा सुंदरम ,वी के सुंदरम (नवादा से)। इस अवसर पर प्रीत नेगी के स्वागत सम्मान के लिए ढोल बाजा का भी प्रबन्ध किया गया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!