उत्तराखंड पुलिस के ग्रेड पे मसले पर क्या बोले सीएम धामी जरा आप भी सुनिए….
उत्तराखंड में पुलिस या परिजन ग्रेड पे को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए जमीन पर उतर चुके हैं तो वहीं इससे पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और राजधानी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत समेत कैबिनेट मंत्री तक अपील जारी करते हुए इसे रोकने का अपना अपना प्रयास कर चुके हैं। मगर ये तमाम अपीलें कल पुलिस के परिवार वालों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद धराशाई होती हुई नजर आई। अब राज्य पुलिस के जवानों के ग्रेड पर के मसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उन्होंने जिस दिन से मुख्यमंत्री का ताज अपने सर संभाला है सबसे पहले उनके द्वारा प्रदेश की पुलिस के जवानों के ग्रेड पर के मसले पर ही सबसे पहले निर्णय लिया गया है। जिसके मुताबिक उन्होंने एक कमेटी गठित की थी। उन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ कमेटी के निर्णय का इंतजार है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वास दिलाते हुए अपना बयान दिया है कि पुलिस के जवान हमारे भाई हैं शीघ्र ही कमेटी द्वारा उनके पक्ष में निर्णय लिया जाएगा !