धर्मनगरी हरिद्वार में बहुचर्चित डकैती का उत्तराखंड पुलिस ने किया खुलासा


उत्तराखंड पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर 4 दिनों के अंदर हरिद्वार में हुई सबसे बड़ी डकैती का खुलासा कर दिया है, साथ ही आपको यह बता दें इस डकैती में कुख्यात ताऊ गैंग के सरगना सतीश चौधरी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि यह गैंग उड़ीसा, दिल्ली पंजाब पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में लूट और डकैती के मामलों से वांछित चल रहे थे जिन्हें उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है । बताते चलें की 8 जुलाई को हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर में मोरा तारा ज्वेलर्स के निकट शंकर आश्रम हरिद्वार में कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था , आरोपियों के पास से दो अदद तमंचे 315 बोर ,दो जिंदा कारतूस 11 छोटी-बड़ी चांदी की मूर्तियां ₹2 लाख 11 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है , इन आरोपियों को पकड़ने पर डीजीपी अशोक कुमार ने 20 हजार का इनाम भी रखा था सभी आरोपियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है ।
