उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह ,प्रतिभा सम्मान तथा विवाह योग्य युवक-युवती नि:शुल्क परिचय सम्मेलन,









उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति (पंजीकृत) देहरादून,


उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह ,प्रतिभा सम्मान तथा विवाह योग्य आदि के कार्यक्रम 20 नवंबर (रविवार)को 10:00 बजे,स्थान रावत फार्म (RAWAT FARM) बद्रीपुर( नजदीक जोगीवाला)में होना निश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी गढ़ रत्न, तथा अन्य प्रतिभाओं को क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
मुख्य अतिथि अनिल सिंह चौहान , तथा विशिष्ट अतिथि मोहन सिंह चौहान व आशा पंवार होंगी । अध्यक्ष धीरज सिंह नेगी ने क्षत्रिय भाईयों से अनुरोध है कि, निश्चित स्थान पर, निर्धारित समय पर पहुंचने का कष्ट करें तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लें। कार्यक्रम में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।