सीमांत पर्वतीय जनपदीय बाल विज्ञान महोत्सव में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विसरण ने मनवाया लोहा







चमोली जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज अलकापुरी में आयोजित सीमांत पर्वतीय जनपदीय बाल विज्ञान महोत्सव में विज्ञान प्रश्नोत्तरी(Science quiz) प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विरसण के छात्र छात्राओ ( राधिका अतुल व अभिषेक) ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तर के लिए अर्हता हासिल की।
मार्गदर्शक अध्यापक संदीप नेगी का कहना है कि, इस देश की असली प्रतिभा गांव में बसती है बस उन्हें तलाशने व सवारने आवश्यकता है।
वही स्कूल के प्रधानाचार्य जे.एस. पटवाल ने बच्चों के इस खास प्रर्दशन पर खुशी जताई।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ,जनपदीय विज्ञान समन्वयक थपलियाल, राजकीय शिक्षक संघ जनपदीय मंत्री प्रकाश चौहान, संगठन मंत्री बी.एस.नेगी, निर्णायक एवं विभिन्न विद्यालयों से आए मार्गदर्शक शिक्षा उपस्थित रहे। 19 और 20 नवंबर 2022 को राज्य स्तर की प्रतियोगिता जनपद चंपावत में आयोजित होगी।