उत्तराखण्ड सचिवालय संघ ने सीएम धामी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को दी नव वर्ष की शुभकामनाए।
देहरादूनःनव वर्ष 2025 की पावन बेला पर उत्तराखंड सचिवालय संघ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उनके आवास पर जाकर नव वर्ष की शुभकामनाए दी। उत्तराखंड सचिवालय संघ द्वारा मुख्यमंत्री को पौधा भेंट किया गया । सचिवालय में सचिवालय संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी एवं अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन द्वारा सचिवालय के कार्मिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई ।
इस अवसर पर उत्तराखंड सचिवालय संघ द्वारा मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कार्मिकों की समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही राज्य के चौमुखी विकास में सचिवालय के कार्मिकों की भूमिका का निर्वाहन करने का आह्वान किया गया।
अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन के द्वारा कार्मिकों का आहवान किया गया की वह राज्य के विकास में अहम भूमिका निभा रहे है, और इस छोटे राज्य में जनहित के सभी कार्यों को नियमों के तहत पूर्ण करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य में टीवी मुक्त राज्य और ड्रग्स मुक्त करने का संकल्प सभी कार्मिकों को इस मुहिम का हिस्सा बनने का संकल्प लेने का आहवान करते हुए राज्य सचिवालय सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
सभा का संचालन महासचिव राकेश जोशी द्वारा किया गया इस अवसर पर उपाध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली संप्रेक्षक लालमणि जोशी, कोषाध्यक्ष रमेश बर्तवाल, संयुक्त सचिव जगत सिंह डसीला, प्रचार सचिव रेणु भट्ट एवं प्रमिला टम्टा रमेश जोशी , राजेंद्र गिरी आदि उपस्थित रहे साथ ही इस कार्यक्रम में सचिवालय के सभी अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।