विदेशी नस्ल के कुत्ते को 15 हजार में बेचने के बदले महिला से ठग लिए 66 लाख, जानिए पूरा मामला



उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ को साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 15 हज़ार के विदेशी नस्ल के कुत्ते के बदले 66 लाख की ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख़्य सरगना कैमरुन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है।
दरअसल कैमरून अंतराष्ट्रीय साइबर आरोपी है और देशभर में ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के लिए जस्ट डायल की फेक वेबसाइट और फेक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था। वहीं आरोपियो द्वारा देहरादून मोथरोवाला निवासी आरती रावत को ₹15 हजार में विदेशी नसल का कुत्ता बेचने के बदले महिला से बीमा शुल्क और अन्य शुल्क के नाम पर 66 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में लेकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया। 13 खातों में 30 बार आरोपियो द्वारा ठगी की रकम ली गई थी।

वहीं पुलिस प्रवक्ता डीआईजी नीलेश भरणे ने बताया कि इस पूरी ठगी को फेक वेबसाइट बनाकर अंजाम दिया गया। आरोपी द्वारा इस पैसे को कहां का ट्रांसफर किया गया इसकी जांच लगातार की जा रही है। फिलहाल आरोपी के खातों में 13 लाख की धनराशि को फ्रीज़ कर दिया गया है और कितने लोग इस ठगी में शामिल है इसकी जांच की जा रही है।

