नकरौदा में उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति ने किया वीरभड़ माधोसिंह भण्डारी बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास




देहरादूनःउत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति पंजीकृत देहरादून द्वारा नकरौदा टी प्वाइंट पर वीरभड़ माधोसिंह भण्डारी बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशष्ठि अतिथि पधारे डोईवाला के विधायक वृजभूषण गैरौला के साथ वरिष्ठ साहित्यकार,लेखक व इतिहासकार डॉ योगम्बर सिंह बर्त्वाल,समाजसेवी चौधरी अनिल कुमार सिंह चौहान ने भूमि पूजन का विधिवत शुभारंभ किया।
इस दौरान विशिष्ठ अतिथि विधायक वृजभूषण गैरोला ने बीरभड माधोसिंह भण्डारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि वह हमारे गढवाल क्षेत्र में महान बीर सेनापति हुऐ है। जिन्होने अपनी बीरता के बल पर मलेथा की भूमि व प्रदेश की सीमाओं की रक्षा की।ऐसे बीर सपूत के नाम पर बनाये जा रहे बहुउद्देशीय भवन के लिए उचित सहायता राशि भी दी जायेगी।

कार्यक्रम के अतिथि डॉ.योगम्बर सिंह बर्त्वाल ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन बहुत गौरवमयी दिन है। इस बहुउदेशीय भवन के निर्माण से आने वाली पीड़ी को हमेशा अपने बीर सपूतों की याद रहेगी।इस दौरान उन्होंने बीर भड़ माधोंसिंह भण्डारी की सम्पूर्ण बंशावली का विस्तार पूर्वक वर्णन किया।
कार्यक्रम में कोटद्वार से पंहुचे अनेक गणमान्यों के साथ साथ कई लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष धीरज सिंह नेगी,महासचिव किशन सिंह भण्डारी,पार्षद अजेयता पंवार,भाजपा नेत्री अर्चना बागड़ी,पदमेश्वरी रावत,राजेन्द्र सिंह रावत समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रताप सिंह विष्ट ने किया।
-भानु प्रकाश नेगी हिमवंत प्रदेश न्यूज नकरौदा देहरादून

