देहरादून: भाजपा मुख्यालय में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की हुई वर्चुअल बैठक


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक हुई हैं। इसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, सभी प्रदेश महामंत्री, सरकार के मंत्री शामिल रहे । वर्चुअल बैठक का आयोजन प्रदेश मुख्यालय से सभी जिलों के कार्यालयों सहित कुल 15 स्थानों पर किया गया । आपको बता दें कि बैठक चार सत्रों में आयोजित की गई हैं, जिसमें राजनीति प्रस्ताव पर चर्चा के अलावा आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया गया हैं।
