March 14, 2025

कुंभ कोविड टेस्ट घोटाले का मामला पहुंचा नैनीताल हाईकोर्ट, SSP हरिद्वार ने की SIT गठित

हरिद्वार में आयोजित हुए महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की फर्जी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट बनाने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया है। जिस पर अब सोमवार को सुनवाई होगी। हाईकोर्ट पहुँचे मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस के द्वारा कोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया है कि कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट को लेकर राज्य सरकार के द्वारा उन्हें अंगीकृत किया गया था और मैक्स कॉर्पोरेट के द्वारा उत्तराखंड की दो टेस्टिंग लैब मनचंदानी लैब व नगवा लैब जो राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है उनको कंपनी के द्वारा टेस्टिंग की जिम्मेदारी दी। जिसके द्वारा श्रद्धालुओं की फर्जी रिपोर्ट बनाई गई। लिहाजा मैक्स कॉर्पोरेट पर कार्रवाई ना करते हुए फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली टेस्टिंग लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और मैक्स कॉर्पोरेट के खिलाफ दायर की गई FIR और प्रबंधक की गिरफ्तारी पर भी रोक लगाई जाए। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद एसएसपी हरिद्वार ने कुंभ कोविड टेस्टिंग घोटाले में एसआइटी का गठन कर दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!