May 9, 2025

शहीद भुवन चंद्र भट्ट द्वार पिथौरागढ़ निर्माण हेतु उत्तराखंड भूतपूर्व सैनिक संगठन ने भेजी 10 हजार रूपये की सहायता राशि

 

देहरादूनःपूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ द्वारा सराहनीय पहल करते हुए शहीद भुवन चंद्र भट्ट द्वार का निर्माण कार्य आरंभ किया था जो लगभग पूर्ण हो चुका है। यह पहला और एकमात्र ऐसा शहीद द्वार है जिसका निर्माण पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों के आर्थिक सहयोग और प्रेरणा से हुआ है। और इस द्वार के लिए देश के लगभग अधिकतर प्रांतो से सहयोग धनराशि भी प्राप्त हुई है। जल्द ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जायेगा।
वही उत्तराखंड भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर जनरल (रिटायर्ड) मोहन लाल असवाल ने इस पहल की जमकर सराहना की है।उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह के कार्य भूतपर्व सैनिकों की एकता और संगठित भाव को प्रदर्शित करता हैं हमें अपने सैनिकों पर गर्व है। इस नेक कार्य के लिए हेडक्वाटर उत्तराखंड भूतपूर्व सैनिक संगठन की ओर से दस हजार रूपये की धनराशि पिथौरागढ़ भेजी जा रही है। सैनिकों के सम्मान व कर्ल्याण हेतु प्रदेश भर में कहीं भी काई भी कार्य काई सैनिक ईकाई करती है तो उत्तराखंड भूतपूर्व सैनिक संगठन उसकी मदद करेगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!