लापरवाही: गड्डों में सड़क, हादसों को दे रही है दावत
जोशीमठ बद्रीनाथ नेशनल हाइवे जीरो बैंड के पास बी आर ओ की लापरवाही से सड़क पर गड्डे होने से कभी भी हादसा हो सकता है।
बता दे कि जोशीमठ बद्रीनाथ नेशनल हाइवे जीरो बैंड के पास सड़क पर गड्डे होने से लोगो को आवाजाही करने मै भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुपहिया वाहनों को रपटने का भय लगातार बना हुआ है। हालाकि बी आर ओ बार बार गड्डे जरूर भर कर खाना पूर्ति कर रहा है।
स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस संबंध मै बी आर ओ को अवगत कराया है।
क्या कहते है स्थानीय लोग
स्थानीय निवासी अतुल सती की माने तो बद्रीनाथ नेशनल हाइवे में बड़े बड़े गड्डे बने हुए है जिससे दुपहिया वाहनों को आवाजाही करने मै रपटने का भय बना हुआ है। अतुल सती का कहना है कि नेशनल हाइवे के लिए जोशीमठ की जनता से कई बार आंदोलन भी किए है।लेकिन बी आर ओ की लापरवाही के कारण इस सड़कों के ये हालत है।
उन्होंने कहा कि अभी उनकी बात बी आर ओ के अधिकारियों से भी हुई थी तो अधिकारियों ने सड़क को ठीक करने का आश्वासन दिया है।
क्या कहते है नगर पालिका के अध्यक्ष
वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार का कहना है कि जगह जगह नेशनल हाइवे मै गड्डे हो रखे है। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। कुछ दिन पहले एक दुपहिया वाहन यहां पर रपट भी गया था जिससे दुपहिया वाहन मै सवार व्यक्ति को चोटे भी आई थी उन्होंने सरकार से भी नेशनल हाइवे को पूरी तरह से ठीक करने का आग्रह किया।
क्या कहते है बी आर ओ के अधिकारी
वहीं बी आर ओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल का कहना है कि जोशीमठ से मारवाड़ी पुल तक पूरी सड़क का कार्य होना है।लेकिन नेशनल हाइवे का मामला कोर्ट मै होने के कारण नेशनल हाइवे का कार्य नहीं हो पा रहा है। जैसे ही कोर्ट से फैसला आएगा नेशनल हाइवे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।लेकिन जहा जहा पर सड़क पर गड्डे हो रखे है उन्हें भरा जा रहा है।