July 7, 2025

उत्कृष्ट सेवा के लिए सीएमआई अस्पताल के कोरोना वारियर्सो का उत्कृष्ट जन कल्याण समिति ने किया सम्मान

*उत्कृष्ट सेवा देने वाले कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान*

सीएमआई अस्पताल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

देहरादूनः सीएमआई अस्पताल एवं उत्कर्ष जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वारियर्स सम्मान सम्मारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत चिकित्सालय के कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह वितरित किये गए।
शनिवार को सीएमआई अस्पताल सभागार में कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएमआई के निदेशक डॉ०आर०के०जैन, विशिष्ट अतिथि प्रबन्ध निदेशक डॉ०महेश कुड़ियाल एवं अति विशिष्ट अतिथि उत्कर्ष जन कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार कक्कड़ ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ०आर०के०जैन ने कोरोना काल के समय चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा पूर्ण समर्पण और मनोयोग से दी गई सेवाओं को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य समर्पित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उनमें उत्साह जागृत करना है।

https://fb.watch/6FrZiR2Cex/

 

सीएमआई के प्रबंध निदेशक डॉ०महेश कुड़ियाल ने कहा कि कोरोना काल के समय चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा के बलबूते ही अस्पताल प्रबंधन आमजन को कोरोना की जंग जिताने में कामयाब रहा। उत्कर्ष जनकल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार कक्कड़ ने कहा कि चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के इस समर्पण से प्रभावित होकर उनकी समिति ने कोरोना वारियर्स के सम्मान का निर्णय लिया। कार्यक्रम में कोरोना काल के समय अस्पताल में मरीजों की सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने वाले ब्यवसायी अक्षत बंसल एवं नमन गुप्ता को भी प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सीएमआई अस्पताल के सीएमएस डॉ० अजीत गैरोला एवं प्रबंधक बीसी डिमरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर सीएमआई के निदेशक डॉ० आर०के० जैन, प्रबन्ध निदेशक डॉ० महेश कुड़ियाल, सीएमएस डॉ० अजीत गैरोला, प्रबंधक बीसी डिमरी, उत्कर्ष जन कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार कक्कड़, सचिव गौरव खंडूरी, कोषाध्यक्ष विनय बंसल, उपाध्यक्ष डॉ० अखिलेश भटनागर भी मौजूद थे।

ये कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित
डॉ० अजीत गैरोला-सीएमएस, प्रबंधक बीसी डिमरी, डॉ०अंशिका जैन, डॉ० अपूर्व जैन, डॉ०अभिनव जैन, डॉ० रेनू जैन, डॉ० प्रियांशी, डॉ० भास्कर दत्त, डॉ० नेहा राणा, डॉ० अनिल कुमार भट्ट, डॉ० ट्रायन जोसफ पिंटो, डॉ०अमित प्रताप सिंह रावत , डॉ० ग्रतिका अरोड़ा,डॉ०अंकुश पाल, रिकॉर्ड असिस्टेन्ट शिवम , आकांक्षा आदि। इनके अलावा चिकित्सालय के 40 नर्सिंग, 6 विद्युत व आक्सीजन,9 प्रशासनिक, 54 जनरल ड्यूटी एवं 8 सुरक्षा स्टाफ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!