अपडेट चमोली करंट हादसे में 16 लोगों की मौत,तीन से अधिक गंभीर
चमोली मुख्य बाजार में अलकनंदा नदी के पास करंट लगने से 16 लोगों की अभी तक मौत।हो चुकी है। दो लोगों को एयर एम्बुलेंस से रेफर किया गया है।
सीएमओ चमोली डाॅ राजीव शर्मा ने बताया कि चमोली पुल पर बिजली की तार स्पार्क करने करंट आसपास के क्षेत्र मे फैल गया । जिससे एक मृतक की शिनाख्त करने गये पुलिसकर्मी व अन्य लोग करंट की चपेट में आ गए। घटना घटते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। प्रशासन द्वारा चमोली अलकनंदा नदी के आसपास के क्षेत्र प्रतिबंध घोषित किया गया। वही सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं