लंबित मांगों को लेकर मंत्री हरक सिंह रावत व गणेश जोशी को मिले उपनल कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी
देहरादून:Φप्रदेश महामंत्री हेमंत सिंह रावत द्वारा मंत्री गणों को ज्ञापन सौंपा गया जिस क्रम में समस्त पदाधिकारियों द्वारा मंत्री गणों को अवगत करवाया गया है कि आप दोनों मंत्रियों के आश्वासन में उपनल कर्मचारियों ने आंदोलन खत्म किया था परंतु आज तक उपनल कर्मचारियों का मामला उप समिति द्वारा कैबिनेट में नहीं लाया गया अगर आगामी कैबिनेट में उपनल कर्मचारियों का मामला नहीं आता है तो 17 अगस्त 2021 को मंत्री गणेश जोशी एवं 18 अगस्त 2021 को मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के यहां जाकर प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी धरना प्रदर्शन करेगी साथ ही अगर उपनल कर्मचारियों का मामला नहीं आता है तो विधानसभा सत्र में समस्त उपनल कर्मचारियों के साथ विधानसभा घेराव भी किया जाएगा।
इस दौरान कुशाग्र जोशी हेमंत सिंह रावत ,विद्यासागर धस्माना विनोद गोदियाल अभिनव जोशी सुभाष डोभाल साकिब अहमद राशि का रावत दीपा कंसल पूजा पांडे आरती चौधरी ललित मोहन नेगी संजय सिंह,पवार संदीप रावत अमित लाल आदि मौजूद रहे,