केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और सीएम धामी ने किया हुनर हाट मेले का शुभारंभ
देहरादून। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बन्नू स्कूल ग्राउंड में हुनर हाट मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद नरेश बंसल भी मंच पर मौजूद रहे।
बता दें कि देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड में आयोजित इस हुनर हाट मेले का आयोजन 7 नवंबर तक होगा। जिसमें स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प, हथकरघा और ऑर्गेनिक उत्पादों देखने को मिलेंगे। इसके अलावा मेले में आध्यात्मिक मूल्यों से जुड़े क्रियाकलापों का आयोजन भी किया जाएगा।
