May 9, 2025

प्रमुख वन संरक्षक की अध्यक्षता में दून संस्कृत विद्यालय झाझरा में हरेला महोत्सव के तहत किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम।

झाझरा रेंज के द्वारा दून संस्कृत विद्यालय झाझरा के प्रांगण में हरेला के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड वन विभाग के विभागाध्यक्ष अनूप मलिक, प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखंड द्वारा की गयी | कार्यक्रम के दौरान दून संस्कृत विद्यालय में पढ़ रहे पूर्वोत्तर आदिवासी क्षेत्र के 180 से अधिक छात्रों के द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही उनके द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति भी प्रस्तुत की गई! कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक कैंट  सविता कपूर एवं वन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष  जयराज एवं  साधना जयराज, मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल  नरेश कुमार, वन संरक्षक शिवालिक वृत्त श्री राजीव धीमान, प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून  नितीश मणि त्रिपाठी, प्रभागीय वन अधिकारी चकराता  कल्याणी, प्रभागीय वन अधिकारी कालसी  अमरेश कुमार, तथा देहरादून वन प्रभाग एवं कालसी वन प्रभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे! मुख्य अतिथि श्री अनूप मलिक प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) उत्तराखंड के द्वारा हरेला पर्व के वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक महत्व तथा इसका पर्यावरण सुधार में उत्कृष्ट योगदान से छात्रों को अवगत कराया गया ! विद्यालय प्रबंधक  तरुण विजय पूर्व राज्यसभा सांसद एवं विद्यालय के छात्रों के द्वारा सभी महानुभावों का स्वागत किया गया तत्पश्चात आए हुए सभी अतिथियों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया! कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्पर्श काला, उप प्रभागीय वन अधिकारी, देहरादून वन प्रभाग द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आयोजन एवं संयोजन  अनिल रावत प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून एवं  जितेंद्र गुसाईं, वन क्षेत्राधिकारी झाझरा रेंज के द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!