इंतज़ार ख़त्म: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, यहां क्लिक कर चेक करें अपना रिजल्ट



उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का 2021 का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया। जिसका छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सुबह 11:15 बजे रिजल्ट घोषित किया है। प्रदेश में हाईस्कूल का परीक्षाफल 93.09 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में छात्राओं का 98.86 और छात्रों का 99.30 प्रतिशत परीक्षा फल सफल रहा। हाईस्कूल में कुल 147725 परीक्षार्थी थे । वहीं इंटर मीडिएट का परीक्षा फल 99.56 प्रतिशत रहा। जिसमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 और छात्रों का 99.40 प्रतिशत रहा। कुल 121704 परीक्षार्थी थे।
छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं.

विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में बोर्ड की टीम ने बहुत मेहनत व ईमानदारी से काम किया है। बोर्ड की टीम को शुभकामना दी। बता दें कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी।
ऐसे देखें दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम……
-सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in है।
– यहां होम पेज पर ही आपको दसवीं और 12वीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
– जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
-इसके बाद आपका 10वीं-12वीं का रिजल्ट खुल जाएगा।
-जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।

