October 15, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यूसीसी की समीक्षा बैठक आयोजित।

 

अधिकारियों को यूसीसी पंजीकरण के नियमित मॉनिटरिंग के दिए निर्देश।

 

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिला अधिकारी कार्यालय के वीसी कक्ष में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय करते हुये यूसीसी में पंजीकरण हेतु अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने तथा लोगों को विवाह के पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। साथ ही इसकी प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अधिकारी उन दम्पतियों को चिन्हित करें जिन्होंने अभी तक विवाह का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया और उनसे शीघ्र पंजीकरण करा लेने की अपील करें ताकि निशुल्क हों रहें रजिस्ट्रेशन का लाभ आम आदमी उठा सकें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को सब रजिस्ट्रार के माध्यम से 26 मार्च 2010 के बाद संपन्न हुए सभी विवाहों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।साथ ही, उन्होंने अपर जिलाधिकारी को प्रतिदिन यूसीसी के अंतर्गत पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

बैठक में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में समान नागरिक संहिता के तहत वर्तमान तक 22776 लोगों की ओर से विवाह, विवाह विच्छेद, लिव इन रिलेशन, उत्तराधिकारी सहित अन्य पंजीकरण हेतु आवेदन किया गया है। जिनमें से वर्तमान तक 21756 पंजीकरण कर लिए गए हैं। जबकि 53 आवेदन लंबित और 926 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान तक 19064 दंपतियों की ओर से विवाह पंजीकरण कराया गया है। जबकि विवाह विच्छेद के 22 पंजीकरण किए गए हैं।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पाण्डेय एवं समस्त उपजिलाधिकारी और सभी सब रजिस्ट्रार व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!