October 16, 2025

भाप कुंड में वाहन दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत,एक घायल

Two killed, one injured in vehicle accident in steam pond

 

चमोली:
तहसील ज्योर्तिमठ के राजस्व ग्राम जेलम के अन्तर्गत भाप कुंड नामक स्थान पर 15 अक्टूबर को रात्रि 12ः30 बजे वाहन संख्या जेके-02 सीवी-0183 खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार 3 व्यक्तियों में से दो की मौके पर मृत्यु हो गयी थी तथा 01 व्यक्ति घायल हो गया था।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों के इस वाहन की मजिस्ट्रेटी जांच उपजिलाधिकारी ज्योर्तिमठ द्वारा की जा रही है।
जांच अधिकारी चन्द्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि इस घटना के संबंध में किसी के पास कोई जानकारी हो अथवा कोई दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वे 07 नवम्बर तक उनके कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर लिखित या मौखिक रूप में जानकारी दे सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!