पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष से की शिष्टाचार भेंट



पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान त्रिवेंद्र रावत ने बी एल संतोष के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन के लिये उनका आभार व्यक्त किया।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को देवभूमि उत्तराखंड का चुनाव प्रभारी, सांसद लॉकेट चटर्जी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर. पी. सिंह को सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अनुभवी, जोशीले और कर्मठ देवतुल्य कार्यकर्ताओं की शक्ति और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त अनुभवी चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी एक टीम बनकर कार्य करेंगे। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है की आगामी चुनाव में जनता फिर भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएगी।

