डोईवाला ट्रक यूनियन ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन।



डोईवाला ट्रक यूनियन ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन।
कोरोना के कारण बर्बाद हो चुके ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को उबारने की करी मांग।
डोईवाला

कोरोना महामारी ने हर किसी को प्रभावित किया हैं जबकि इससे उबारने के लिए सरकार की कोशिशें भी अभी तक परवान नहीं चढ़ पाई सबसे ज्यादा परेशानी निजी सेक्टर और उससे जुड़े लोगों को उठानी पड़ी हैं।
ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग करते हुए आज देश भर में आज अपनी गाड़ियों पर काले झंडे लगाकर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा प्रभावित ट्रांसपोर्ट व्यवसाय हुआ हैं। इसलिए आज काला दिवस मनाते हुए एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन देकर मांग की कि लगातार बढ़ रहे डीजल के दामों पर नियंत्रण लगाए इसके साथ ही इंशोरेंस और टैक्स में छूट, बैंक लोन के लिए समय बढ़ाई जाए तथा ब्याज माफ किया जाए और वायसायिक वाहनों की आयु सीमा दो साल और बढ़ाने के साथ ही माल वाहक गाड़ियों के किराए में बढ़ोतरी कर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को उबारने में मदद की मांग की।
आज डोईवाला में डोईवाला ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान से मुलाकात की और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को उबारने के लिए पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर डोईवाला ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि जब से कोरोना काल शुरू हुआ है तब से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है जबकि ट्रक मालिकों के साथ ड्राइवर पर महंगाई ने भी अपना सितम ढाया हैं।
ट्रक ऑपरेटर यूनियन के उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, अनूप तोपाल, बलदेव सिंह, बब्बू, परमजीत जीत सिंह, गुरदेव सिंह, चित्र बहादुर थापा, सुखदेव सिंह आदि तमाम सदस्य मौजूद थे।

