पोखरी: सतत् विकास के लक्ष्यों के लिए जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
विकासखंड पोखरी के ब्लाक सभागार में विकास लक्ष्यों के सम्बन्ध में ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें न्याय संगत सुरक्षित, सामाजिक समावेश, आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण, गरीबी समाप्त करना,भुखमरी, स्वास्थ्य संवहनीयता, लैंगिक समानता व महिला सशक्तीकरण ,स्वच्छ जल, सतत् और आधुनिक ऊर्जा, आर्थिक विकास तथा रोजगार सृजन,अवस्थापना विकास, सतत् उपभोक्ता, जलवायु परिवर्तन, शान्ति सुरक्षा, सहभागिता, सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया है।
वही ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा सतत विकास सदैव हमारे दर्शन और विचारधारा का मूल सिद्धांत है।हम सभी को गांवों के सतत् विकास के लिए कार्य करना है और गांवों की मूल समस्याओं को हल करने में सहयोग करना है।
सांख्यिकीय अधिकारी विनय जोशी ने कहा सामाजिक विकास के लिए सतत् विकास जरूरी है ग्राम पंचायतों में इन 17लक्ष्यों पर कार्य होने चाहिए जिससे गांव में समानता सामाजिक सुधारों पर कार्य हो सके।
प्रशिक्षण देने वालों में अर्थ सांख्यिकीय अधिकारी विनय जोशी, सतेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी,
खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल लाल सहित तमाम कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।