देवाल में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरने से तीन की मौत, दो घायल
देवाल/चमोली। देवाल विकासखंड के चौड़–कोटेड़ा सड़क मार्ग पर बुधवार शाम करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मोपाटा सड़क पर शादी समारोह में आए चौड़ गांव के लोगों की इकोस्पोर्ट फोर्ड कार (UP15-BF-9963) अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
प्रारंभिक जांच के अनुसार वाहन स्वामी नारायण सिंह ने कार को ढलान पर न्यूट्रल में खड़ा कर हैंडब्रेक लगाया था, लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा हैंडब्रेक डाउन किए जाने के कारण वाहन सीधे खाई में गिर गया।
हादसा इतना भयावह था कि मोहिनी देवी (42), बसंती देवी (35) और भजन सिंह (62) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ज्योति (23) और खिलाफ सिंह (65) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और रेस्क्यू टीम को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुँचकर घायलों को पीएचसी देवाल पहुंचाया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने घटनास्थल पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
