चमोली में दर्दनाक सड़क हादसा: कार खाई में गिरी, तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल




चमोली। गोपेश्वर–पोखरी मोटर मार्ग पर सोमवार सांय एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शाम करीब 5:15 बजे देवखाल के समीप हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

सूचना मिलते ही थाना चमोली पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं। हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
चमोली जिले में इस दर्दनाक दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।