चलती ट्रेन के पास सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत
ऊधमसिंहनगर। चलती ट्रेन के पास सेल्फी लेने के चक्कर मे दो युवकों को अपनी जान गवानी पड़ी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शांति विहार कालोनी के पास देर रात देहरादून-काठगोदाम जाने वाली ट्रेन के पास दो युवक सेल्फी ले रहे थे कि तभी चलती ट्रेन की चपेट में दोनों युवक आ गए और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त अल्मोड़ा जनपद के निवासियों के रूप में हुई है।
