सहसपुर में बाघ का आतंक, 4 वर्षीय बच्चे को बनाया निवाला,दहसत में ग्रामीण




देहरादून जनपद के सहपुर ग्राम शंकरपुर महमूद नगर में बाघ द्वारा एक छोटे बच्चे को उठा लिया गया है। जिस सूचना पर तत्काल थाने की फोर्स मौके पर पहुंची । प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 7:30 बजे बाघ द्वारा एहसान पुत्र जोशिन निवासी मेहमूदनगर उम्र 4 वर्ष को घर के आंगन से उठाकर ले गया है। स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें बच्चे का शव जो आधा खाया हुआ था बरामद कर लिया गया है।स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।

वही शंकरपुर में इस घटना के बाद भय का माहौल व्याप हो गया है।ग्रामीणों ने आदमखोर बाघ को मारने की शासन प्रशासन से गुहार लगाई है।

