इस खास शादी की हो रही है हर जगह सराहना, 40 गरीब बच्चों को बनाया मुख्य बराती
कर्णप्रयाग के उद्यमी रामकृष्ण भट्ट और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट के भतीजे अंशुल भट्ट की 10-11 दिसंबर को शादी थी। यह शादी आजकल हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी में कुछ नया करने और उसे प्रेरणादायी बनाने के लिए पारवारिक लोगों ने निर्णय लिया कि गरीब बच्चों को मुख्य बराती बनाया जाए। इसके लिए उन्होंने अखिल भारतीय सेवा अभियान (एमफॉर सेवा) हॉस्टल के 40 बच्चों को शादी में मुख्य बाराती के लिए न्यौता दिया और ट्रैक सूट बांटे।
भट्ट परिवार ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी कार्यक्रम में गरीब बच्चों को पढ़ाई सहित अन्य जरूरत के सामान के लिए मदद की जाएगी।