अतिक्रमण की जद में आये व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नही होगा कोई नुकसान:महेंद्र भट्ट




भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पोखरी में व्यापार संघ और जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार से पोखरी को नुक़सान नही होने दिया जाएगा।
अतिक्रमण हटाने को लेकर हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर कांग्रेस भ्रम फैलाने का आरोप लगी हुई। उन्होंने कहा कानूनी पहलुओं का सम्मान करते हुए किसी भी कीमत पर स्थानीय लोगों का नुकसान नहीं होने देंगे।

पहाड़ की भौगोलिक स्थिति अलग है हमारी सरकार जनसरोकारो के प्रति कटिबद्ध है और किसी भी कीमत पर स्थानीय निवासियों के रोजगार एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को हानि नहीं होने देगी।
गौरतलब है कि पोखरी में हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीडब्लूडी द्वारा 398 अतिक्रमित स्थानों को चिन्हित किया गया है।जिसके कारण चिन्तित ब्यापार संघ की चिन्ता बढ़ी हुई है।

