October 22, 2025

साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को चमोली साइबर सैल की तत्परता से मिली राहत ।

 

दिनेश सिंह, निवासी गोपेश्वर, के साथ एक साइबर ठगी की घटना घटित हुई, जिसमें उन्होंने अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर ओटीपी साझा कर दिया, जिससे उनके खाते से ₹97,000 की ठगी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल इसकी सूचना साइबर सैल, चमोली को दी।

सूचना प्राप्त होते ही साइबर सैल, चमोली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक व भुगतान कंपनियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक पत्राचार किया गया। समय रहते की गई इस कार्रवाई के फलस्वरूप पीड़ित के खाते में ₹90,000 की धनराशि सफलतापूर्वक वापस करवाई गई।

पीड़ित दिनेश सिंह द्वारा चमोली पुलिस व साइबर सैल की तत्परता, संवेदनशीलता एवं कुशल कार्यप्रणाली के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

🔹 चमोली पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि वे किसी भी अज्ञात कॉल/लिंक/मैसेज पर अपना ओटीपी, बैंक डिटेल या कोई अन्य संवेदनशील जानकारी साझा न करें।
🔹 कोई भी साइबर अपराध होने की स्थिति में तत्काल राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

पुलिस टीम- 1- हे0का0 दीपक कुकरेती 2- हे0कां अंकित पोखरियाल 3- कां0 राजेन्द्र रावत

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!