October 14, 2025

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद्” देहरादून की इकाई ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नथुआवाला में मनाया कारगिल विजय।

26 वां कारगिल विजय दिवस मनाया…

“अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद्” जिला देहरादून की इकाई ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नथुआवाला में कारगिल विजय के 26 में स्मरण दिवस को गौरवानुभूति के साथ मनाया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों एवं प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर वीर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गई ।मुख्य वक्ता प्रदेश महासचिव देवेंद्र डोभाल ने कारगिल युद्ध का संपूर्ण वृतांत बताते हुए समाज से निवेदन किया की बलिदानियों का स्मरण सदा होता रहे ताकि हमारा गौरवशाली इतिहास अमर रहे।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के उत्तराखंड के उपाध्यक्ष मेजर महाबीर सिंह रावत ने बताया कि कारगिल विजय दिवस आयोजि होने से भावी पीढ़ी को इतिहास की जानकारी मिलती है साथ ही जो सैनिक युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो गए हैं उनके परिवार की सहायता भी हो सकती है। समाज को इस प्रकार कार्यक्रम आयोजित करने से सैनिकों एवम् पूर्व सैनिकों का सम्मान करना चाहिए ताकि उनका मनोबल बना रहे। इससे राष्ट्र प्रथम सदैव एवम् सर्वदा की भावना भी बनी रहती है।

प्रधानाचार्य शीशपाल सिंह रावत, एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर उत्तर देहरादून के सह संघचालक राजेंद्र रमोला ने भी कारगिल विजय पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में जिला संरक्षक कर्नल जेपी अंथवाल, प्रांत कोषाध्यक्ष सूबेदार नरेंद्र कुमार गुरुंग , जिला महासचिव भोपाल सिंह बिष्ट, अध्यक्ष लेफ्टिनेंट सुभाष भट्ट, कैप्टन कैलाश कोटनाला, सु० मेजर दिनेश भट्ट, कैप्टन हनुमान सिंह, कैप्टन अनिल असवाल, सूबेदार बलदैब सिंह, सूबेदार दीपक सिंह, सूबेदार गोपाल सिंह कुमाई, ना० सूबेदार महावीर सिंह भंडारी, पूर्व सैनिक वासुदेव सिंह, प्रवीण पंवार ,ओमेंद्र सिंह, भाग सिंह कढैत ,आनंद सिंह बिष्ट, के एम पोखरियाल, त्रिलोक सिंह राणा, बलवंत सिंह भंडारी आदि पूर्व सैनिक, विद्यालय के समस्त विद्यार्थी, एवं सर्व समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!