December 22, 2024

नौली धोतीधार मोटर को लेकर जनप्रतिनिधियों का 10वें दिन भी क्रमिक धरना रहा जारी पोखरी व्यापार संघ दिया समर्थन

 

The protest by the public representatives continued for the 10th day regarding Nauli Dhotidhar motor. Pokhri trade association gave support.

 

चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में विनायक धार में 40से अधिक जनप्रतिनिधियों का नौली धोती धार मार्ग को लेकिन 10वें दिन भी धरना जारी है।  पोखरी व्यापार संघ के द्वारा आन्दोलन को समर्थन दिया।
व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा नौली धोती मोटर मार्ग को लेकर पोखरी का व्यापार संघ इस संघर्ष में साथ है।इस मोटर मार्ग का निर्माण होने से पोखरी पर्यटन से जुड़ जाएंगे इससे हजारों युवाओं का स्वरोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा इस संघर्ष में कई भी व्यापार संघ के सहयोग की आवश्यकता होगी तो हमेशा तत्पर रहेंगे।
ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा इस आन्दोलन में सभी जनप्रतिनिधि एक है। नौली धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण होना क्षेत्र हित में आवश्यक है।
प्रधान संघ के अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा जल्द सड़क को लेकर शासन द्वारा निर्णय नहीं होता है तो लोकसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा
इस अवसर पर ग्राम प्रधान धीरेंद्र राणा, ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी, मुकेश नेगी, ललित मिश्रा, वत्सला सती,मनोज भंडारी, सतेन्द्र सिंह ,नवीन राणा नरेंद्र सिंह, प्रवेंद्र सिंह बलवीर सिंह, कुंवर सिंह चौधरी, विक्रम बास्कंडी, अंकित सिंह,विक्रम सिंह नेगी, राधा रानी रावत,, गजेन्द्र सिंह नाथीलाल, चन्द्र मोहन सिंह, रमेश बर्त्वाल, सजनसिंह, प्रेमसिंह नेगी सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!