देवभूमि में बदला मौसम का मिजाज, बढ़ने लगी ठिठुरन की ठंड
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल दी है और कल से तापमान में भी गिरावट आ गई है। जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते इसी तरीके से रहने की उम्मीद है और कई जगहों पर बर्फबारी के साथ ऊंचाई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं 2000 फीट की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है।
