चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं ने खोली राज्य सरकार की चाक चौबंद व्यवस्थाओ की पोल: लखपत बुटोला
The irregularities in the Chardham Yatra exposed the tight arrangements of the state government: Lakhpat Butola.
चमोली:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। देश और दुनियां के लाखो श्रद्धालुओं का सैलाब उत्तराखंड के चारों धामों की ओर उमड़ा हुआ है। लेकिन बीते दिनों से तीर्थयात्रियों को जाम के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे यात्राओं को बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री धामों तक पंहुचने में परेसानियां हो रही है। हॉलाकि राज्य सरकार व प्रसाशन चाक चौबन्द व्यवस्था व यात्रियों को सुविधाये देने की बात कर रहा हो लेकिन विपक्ष उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को हो रही परेसानियों को लेकर सत्ता पक्ष को आडे़ हाथ ले रहा है। कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी लखपत बटोला का कहना है कि राज्य सरकार को चारो धामों मे बीआईपी दर्शन पर रोक लगानी चाहिए बद्रीनाथ धाम में बिना व्यवस्था के लोगों के घर तोडना राज्य सरकार की अव्यवस्थाओं को दर्शता है।