February 16, 2025

हंस फाउंडेसन के संस्थापक पुज्य संत श्री भोले जी महाराज का देहरादून में मनाया गया भव्य जन्मोत्सव।

   

The grand birth anniversary of revered saint Shri Bhole Ji Maharaj, founder of Hans Foundation, was celebrated in Dehradun.

पावन जन्मोत्सव पर किया विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ।

देहरादूनःदेश व विदेशों में समाजसेवा की मिशाल बन चुके द हंस फाउंडेसन के संस्थापक पुज्य संत भोले जी महाराज का 71 वां पावन जन्मोत्सव देहरादून स्थित प्रेमनगर के एक निजी होटल में भव्य तरीके से मनाया गया। भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर उन्हें बधाई व शुभकामनायें देने के लिए राज्यपाल लेंफटनेन्ट कर्नल(रिर्ट.) गुरूमीत सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत,पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी,कैविनेट मंत्री डॉ धनसिंह रावत,सुबोध उनियाल,गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल, नैनीताल सांसद अजय भट्ट मुख्य सचिव राधा रतूड़ी,बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय,पदमश्री बंसती बिष्ट,प्रख्यात लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय थपलियाल समेत राजनीति,कलाजगत,समाजसेवी,व पत्रकारों का तांता लगा रहा।


श्री भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर आध्यात्मिक गुरू करूणामयी माता श्री मंगला व हंस फाउंडेसन की चेयरपर्सन श्वेता रावत ने कैविनेट मंत्री डॉ.धनसिंह रावत समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया।
ऽ इन योजनाओं में झारखंड,राजस्थान,एवं नार्थ ईस्ट के विभिन्न क्षेत्रों में 45 हंस सचल चिकित्सालयों का शुभारंभ।
ऽ पुलिस लाईन देहरादून के 88 नवीनीकृत घरो का लोर्कापण।
ऽ उत्तर प्रदेश,मेधालय पंजाब,मध्यप्रदेश,उत्तराखंड झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 21 डाइििसस सेंटरो का शुभारंभ।
ऽ राजकीय नर्सिग टेªनिंग सेंटर खिर्सू पौड़ी गढ़वाल की छात्राओं के लिए विद्यालय बस भेंट।
ऽ हंस चेरिटेबल अस्पातल हरिद्वार में जनरल सर्जरी,ऑथोपडिक सर्जरी,आन्तिरिक चिकित्सालय विभाग,ईएनटी एवं पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ।
ऽ राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग,दूनागिरी बागेश्वर,देहरादून,जखोली रूद्रप्रयाग,खिर्सू पौड़ी,कोटबाग बागेश्वर,लमगर अल्मोड़ा,मवानीर पिथौरागढ़,नानकमत्ता मांगी नारायणबगड़ मांगी चम्पावत,उफेरखाल पौड़ी।
भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर सभी मेहमानों के लिए शानदार भोज का इंतजाम किया गया था जिसका मेहमानों ने जमकर लुफत लिया। इस दौरान सभी आगन्तुक मेहमानों ने हंस फाउंडेशन द्वारा समाज के लिए किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जमकर सराहना की। वही हंस फाउंडेसन के संस्थापक भोले जी महाराज व करूणामयी माता श्री मंगला ने कहा कि हंस फाउंडेसन समाज हित में हर वर्ग के लिए हमेसा कार्य करता रहेगा। मानव सेवा उनके लिए सबसे बड़ी सेवा है।

भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज देहरादून

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!