जोशीमठ के सिंहद्वार में वन विभाग की टीम ने भालू को किया ढेर



चमोली। जोशीमठ में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं देर रात जोशीमठ के सिंहद्वार के पास भालू ने कुछ लोगों और वन कर्मियों पर हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने भालू पर फायरिंग कर वहीं ढेर कर दिया।

जानकारी की मुताबिक, जोशीमठ सिंहद्वार क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने भालू के दिखाई देने की सूचना दी थी. जिसके बाद वनकर्मियों की टीम रिहायशी इलाके से भालू को खदेड़ने में जुटी थी। इसी दौरान भालू दिखाई देने पर वनकर्मियों ने जाल फेंककर भालू को पकड़ने की कोशिश की तभी भालू ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया। जिसके बाद वनकर्मी को भालू पर फायरिंग करनी पड़ी। और भालू मौके पर ही ढेर हो गया।

