राजभवन में आयोजित बसंतोत्सव में द हंस कल्चर सेंटर द्वारा प्रर्दशित फूलों की खेती को मिला प्रथम पुरस्कार


देहरादून राजभवन में वसंत महोत्सव 2025 अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन में फूलों की प्रदर्शनी, डाक टिकट प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को आकर्षित किया।
इस शुभ अवसर पर महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी, परम पूजनीय श्री भोले जी महाराज, करुणामयी माता श्री मंगला जी, कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी जी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रकृति, संस्कृति और सामाजिक सेवा के अद्भुत संगम के प्रतीक इस तीन दिवसीयआयोजन में हंस कल्चरल सेंटर द्वारा प्रस्तुत की गई फूलों की बागवानी की सभी ने अत्यंत सराहना की एवं इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर सभी को प्रेरित किया।
पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘द हंस फाउंडेशन’ परिवार सदैव प्रतिबद्ध है