July 20, 2025

न्यूईयर पर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क आने वाले सैलानियों पर वन विभाग और पुलिस प्रशासन की नजर

नए साल को लेकर वन विभाग और पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसको लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में आने वाले सभी गाड़ियों को वन विभाग के कर्मचारी और लक्ष्मण झूला पुलिस के द्वारा जगह जगह रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है। पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी लगातार गश्त कर रहे हैं।

बता दें कि नए साल पर बड़ी संख्या में पर्यटक अलग-अलग राज्यों और शहरों से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में घूमने के लिए आते हैं और काफी हुड़दंग मचाते हैं। इन सभी पर लगाम लगाने के लिए इस बार लक्ष्मण झूला पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी काफी मुस्तैदी से तैनात हैं और जगह-जगह पर तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।

साथ ही सभी की कोविड रिपोर्ट भी चेक की जा रही है ताकि ओमीक्रोन के खतरे को रोका जा सके और नए साल पर कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। इसको लेकर पुलिस प्रशासन और वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं और लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!