विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।
बसंत पंचमी के अवसर पर राजमहल नरेंद्र नगर राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि तय हुई।
ऋषिकेश/ नरेंद्र नगर/टिहरी/ देहरादून: इस यात्रा वर्ष विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट वैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी,पुष्य नक्षत्र में रविवार 4 मई को प्रात: 6 बजे खुलेंगे। तेलकलश गाडू घड़ा यात्रा 22 अप्रैल मंगलवार को नरेंद्र नगर राजदरबार से शुरू होगी।
बसंत पंचमी रविवार को नरेंद्र नगर राजदरबार में पंचाग गणना पश्चात दोपहर बाद श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई ।
हालांकि कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु राजमहल में प्रात: साढ़े दस बजे से समारोह एवं पूजा अर्चना शुरू हो गयी थी इससे पहले श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने गाडूघड़ा तेल कलश राजमहल के सुपुर्द किया।
महाराजा मनुजयेंद्र शाह,श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अधिकारियों तथा डिमरी पंचायत की उपस्थिति में राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना तथा राजा की जन्मपत्री वाचन के पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी तथा महाराजा मनुजयेंद्र शाह की ओर से कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हुई इस दौरान राजमहल जय बदरीविशाल के उदघोष से गुंजायमान हो गया।